सपा ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ खड़ा कियाः शाह आलम
- अखिलेश अपनी पत्नी या परिवार से मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारें
- बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दाखिल किया नामांकन
आजमगढ़। जिले में लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के तीसरे दिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अधिकृत उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने गुरुवार को गहमा-गहमी के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद बाहर निकले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने सधे अंदाज में केवल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले शुरू किये। शाह आलम ने कहा कि अखिलेश यादव एमपी, एमएलए जीताना दूर की बात प्रधानी भी नहीं जीता पायेगें। वे अपनी पत्नी को या परिवार से मजबूत दावेदार को चुनावी मैदान में भेजें ताकि शिकायत न रहे कि कमजोर मोहरा था हार गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ कुड्डू जमाली कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद बाहर निकले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। हम ईमानदार लोग है। अपनी मेहनत ईमानदारी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव को जीतेगें। बसपा छोड़ एआईएमआईएम में जाने और पुनः बसपा में वापस आने के सवाल पर शाह आलम ने कहा कि उनका जन्म बसपा के लिए हुआ है। बसपा उनका घर है, लेकिन हमारे कठीन समय में एआईएमआईएम खड़ी हुई हमारा उनसे कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए लम्बे चौड़े वादे नहीं बल्कि काम करके दिखाएंगें।
शाह आलम ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में मतों का ध्रुवीकरण हुआ। उस समय ऐसी परिस्थिति थी कि मुसलमान मतों का भी तेजी के साथ ध्रुवीकरण हुआ और समाजवादी पार्टी को वोट मिले। इसे स्वीकार करने में हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन वहीं पूरे प्रदेश मुसलमानों ने जिसे सबसे अधिक वोट किया वह प्रत्याशी शाह आलम है। शाह आलम ने बिना अखिलेश यादव का नाम लिए कहा कि सीएम, पीएम इनके बनाना है, मुसलामानों को ताक बनना नहीं है।
ये केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ दुश्मन की तरफ खड़ा कर रखा है। मुसलमान या हम क्यों लड़े किसी से, हमने किसी से लड़ने का ठेका तो लिया नहीं है। शाह आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी हैसियत पता है। इनको मामलू है कि इनकी आबादी महज आठ प्रतिशत है। ये एमपी, एमएलए तो छोड़िये प्रधानी भी नहीं जीता सकते अब वह दिन आने वाला है। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार बनने जा रही है।