देश के भविष्य को बेहतर करने के लिए खेल बहुत जरूरी :नगर आयुक्त
अयोध्या। कैंट स्टेडियम, सदर बाजार में खेली जा रही छठवीं अमन ट्रॉफी का फाइनल मैच अवध स्पोर्टिंग क्लब और सदर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। रोमांचकारी फाइनल मैच में हाफ टाइम तक कोई भी गोल दोनों तरफ से नहीं हो सका। हाफ टाइम के बाद सदर स्पोर्टिंग क्लब ने लगातार दो गोल दाग कर अमन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अवध स्पोर्टिंग क्लब उप विजेता रही। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विशाल सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि खेल हमे समावेशी बनाता है। जब उसका उद्देश्य खेल भावना के साथ समाज को संवैधानिक मूल्यों का संदेश देना हो तो इसके विषय में जानना और भी जरूरी हो जाता है। इसके पहले नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच की शुरूआत की। अली सईद खान ने पूरे मैच की कमेंट्री की।
समापन कार्यक्रम में सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ गोरखपुर एसएल सोनकर, डा. अनिल कुमार सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, जबीह उल्लाह लश्करी, अवध पीपुल्स फोरम के संरक्षक नानक चंद गुप्त व आफाक खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे। फोरम के गुफरान सिद्दीकी ने आयोजन के समापन के अवसर पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता में आफाक उल्लाह, जूहेब जॉनी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रईस अहमद, अशोक, मो. शफीक, निसार अहमद, धरमू, सतीश, विशाल निषाद, जैद, डोरेमोन, राजीव यादव, अनिल सोनकर, आलोक कुमार, शिवांशु मिश्र, अफरीदी, आशीष, सिम्मी, मोजिज जागृति, आरजू, भावना, देवेंद्र, बबली, सुनीता का विशेष योगदान रहा।