प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय आंवला महोत्सव का किया जायेगा आयोजन : उद्यान मंत्री
प्रतापगढ़। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को बीएसएस एकेडमी फूलवारी में आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत कृषक गोष्ठी/प्रशिक्षण/मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उद्यानमंत्री ने प्रतापगढ़ के कृषकों का आवाहन करते हुये कहा कि अपने बच्चों को पारम्परिक खेती पर आधारित न रखे, उनको आसमान में उड़ने दें। बच्चे पाली हाउस की खेती करके ज्यादा से ज्यादा आमदानी प्राप्त कर सकते है, क्योंकि बच्चे जानते है कि किस जनपद में कौन सी खेती करने से आय दुगुनी बढ़ सकती है। प्रतापगढ़ के पावन मिट्टी पर लोग अच्छी खेती करके अपनी आय दुगुनी कर रहे है। किसान यदि तकनीकी ढंग से खेती करे तो अपनी आय में निरन्तर वृद्धि कर सकता है।
उन्होंने किसानों से कहा कि उद्यान विभाग में विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित हैं और सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, इसलिये अपने बच्चों को औद्यानिक खेती में लाये, निःसन्देह औद्यानिक खेती में अपार सम्भावनायें है जिनमें अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर हम अपने को, अपने राज्य को और देश को आगे ले जा सकते है। प्रतापगढ़ आंवले के लिये जाना जाता है और आंवले से सम्बन्धित उद्योग लगाने के लिये किसान बिल्कुल निराश न हो केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार आंवलें से सम्बन्धित उत्पादन हेतु सब्सिडी प्रदान करती है। प्रतापगढ़ के नौजवान आंवले से सम्बन्धित कोई भी उद्योग लगाकर स्वयं को, प्रतापगढ़ को एवं राज्य सरकार को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार फल, फूल, सब्जी एवं औषधि फसलों में भी किसानों को सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों की चौखट पर जाये, चौपाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करें जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव जिस तरह लखनऊ में आयोजित किया जाता है कि भांति जनपद प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय आंवला महोत्सव आयोजित किया जायेगा, जिससे प्रतापगढ़ के अमृत फल आंवला के बागवानों कृषकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। आंवला महोत्सव कार्यक्रम हेतु मंत्री ने निदेशक उद्यान लखनऊ को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत कृषक अंजनी शर्मा, शिव कुमार सिंह, घनश्याम पाण्डेय, ऐशराज सरोज, राम अवध, सीता देवी, अजय सिंह, अनुपम द्विवेदी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, संजय यादव, हरिकेश सिंह तथा सूरज वर्मा को अंगवस्त्रम एवं औद्यानिक फसलों के उत्पाद की टोकरी देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थी उद्यमी शोभा देवी यादव को 10 लाख, आशुतोष पाण्डेय को 15 लाख, विक्रम प्रताप सिंह को 18 लाख, यशवन्त बहादुर सिंह को 27 लाख, गुरू चरण वर्मा को 31 लाख 37 हजार एवं हरिशचन्द्र यादव को सात लाख 50 हजार का डेमो चेक प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान उद्यान निदेशक लखनऊ डा0 आर0के0 तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, उप निदेशक उद्यान लखनऊ डा0 राजीव वर्मा, डा0 कृष्ण मोहन चौधरी उप निदेशक उद्यान प्रयागराज, जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा, उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज प्रताप सिंह ने किसानों को अपनी आय दुगुनी करने के लिये विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये उद्यान विभाग से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर उनके आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के उपरान्त उद्यान मंत्री ने चन्दिकन देवी धाम पहुंचकर दर्शन किया।