जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का स्वतंत्रदेव सिंह ने किया उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामना दी। अयोध्या में दौरे पर रहे जलशक्ति मंत्री श्री सिंह ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
श्रीरामलला की धरती अयोध्या से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर कहा कि नये व आत्मनिर्भर भारत के निर्माता, भारतीय जनमानस के गौरव, लोकप्रियता के पर्याय व हम सभी के अभिभावक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हृदय की गहराईयों से शुभकामना है।
अयोध्या में जिला अस्पताल के रक्तदान शिविर में आये लोगों को धन्यवाद करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि रक्तदान से दूसरे को जीवन मिलता है। आपका रक्त सही वक्त पर दूसरे की जान बचाता है। इसके लिए हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, सदर विधायक, चिकित्सक, समाजसेवी कार्यकर्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।