अन्नपूर्णा भारती का आरोप- प्रदेश में हिंदूवादी नहीं सुरक्षित, दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या है इस बात का सबूत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद हिंदूवादी नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला है. वहीं, निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर, और अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती ने इस घटनाक्रम को हिंदूवादी की हत्या करार दिया है. इस दैराीन उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से पूरे घटनाक्रम को 35 मिनट के अंदर अंजाम दिया गया है और प्रशासन इसे आत्महत्या बता रहा है. फिलहाल यह पूरी तरह से गलत है वह पूरे मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करें.
दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारतीय हाथरस में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री की गोली लगने से हुई मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा मर्डर का मामला है. आप उसकी बॉडी को देख सकते उसके सिर में एक तरफ से गोली लगी है और दूसरी तरफ से गोली निकली है इसे संदिग्ध परिस्थिति नहीं कर सकते और जो बच्चा सुबह से ही पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डलवाने का काम कर रहा हूं और खुद वोट डालकर आ रहा हो. वह सुसाइड नहीं कर सकता. ऐसे में जिला प्रशासन अफवाह फैला रहा है कि उसने सुसाइड किया है. यह बहुत गलत है. ऐसे में प्रशासन को पूरे मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए.इससे कातिल का तुरंत पता लग जाएगा.
जो हिंदुओं की रक्षा की बात करेगा उसके साथ यह होगा- अन्नपूर्णा भारती
बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम 35 मिनट के अंदर का है बच्चा किसी से मिलकर आया था. उसके बाद उसके साथ यह घटना घटित हुई है. हम पूरे घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह से शॉक्ड है कि अब हिंदू ही सुरक्षित नहीं है. यह बच्चा हिंदूवादी था यह बीजेपी पार्टी से अभी दो-तीन महीने पहले जोड़ा था पहले ये हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा होने के साथ-साथ हिंदुत्ववादी था. इसके कार्यों को आप हमसे ज्यादा जानते हैं, ये किसी राजनेता का बेटा नहीं था किसी कारोबारी का बेटा नहीं था ये धरती से जुड़ा हुआ एक किसान का वह बेटा था जो हम बमुश्किल से ऐसे बच्चे पैदा कर पाते हैं हम देखते हैं कि यहां की सरकार यहां का प्रशासन या संविधान इसके क्या कर पाते है. इसके लिए कितने लोग आगे आकर आवाज उठाते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि कातिल तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए जिस तरीके से घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है वह गलत है जो हिंदुओं का नाम लेगा जो हिंदुओं की रक्षा की बात करेगा उसके साथ यह होगा.
जिला प्रशासन के ऊपर उठे सवाल
गौरतलब है कि आज पूरे हिंदुस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं है. ऐसा वाकया आज घटित हुआ है चाहे संतों पर अत्याचार की बात हो यहां पर हिंदुओं पर अत्याचार की बातों. जहां बीते दिन चुनाव का दिन था. जहां पर सिकंदराराऊ में सारे नेता मौजूद है पूरी सुरक्षा मौजूद है और इस दौरान अगर हिंदूवादी नेता का मर्डर हो जाना तो कहीं न कहीं सवाल उठता है कि जिला प्रशासन क्या कर रहा है.