पति की हैवानियत भरी करतूत सीसीटीवी में हुई कैद; पत्नी की गला दबाया और सड़क पर जमकर पीटा
संभल: यूपी के संभल जिले से एक हैवान पति की हैवानियत भरी वीडियो सामने आया है. जहां, बेरहम पति ने पत्नी की घर से बाहर निकाल कर सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के टंकी मोहल्ले का बताया जा रहा है. जहां, एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी को घर के बाहर खींचकर सड़क पर उसे बेरहमी के साथ पीटता है. यही नहीं उसके बाल पकड़ कर जमीन पर पटक देता है और जमकर लात और घूंसे बरसाता है. हैवान पति की हैवानियत यही नहीं थमती, बल्कि उसकी जान लेने के इरादे से गर्दन को बुरी तरह से दबाता नजर आ रहा है.
वहीं, आसपास मौजूद लोग महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. वहीं, पत्नी को बेरहमी से पीटने वाले हैवान पति की सारी करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी दन्नू मजदूरी करता है और आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है.
इस मामले में बहजोई सीओ दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि एक पुरुष द्वारा महिला को पीटते का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.