अयोध्या में खुलेगा देश का पहला 7 स्टार होटल, जहां मिलेगा सिर्फ शाकाहारी खाना
राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या की तस्वीर बदल रही है। देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या की भव्यता देखने के लिए उमड़ रहे हैं। यहां नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट बनकर तैयार है।
वहीं अब अयोध्या में देश का पहला 7 स्टार होटल बनाया जाएगा। बाहर से आने वाले गेस्ट्स और नामचीन हस्तियों के ठहरने के लिए इस आलीशान होटल का निर्माण किया जाएगा।
सबसे ख़ास बात ये कि भगवान की नगरी में बने सात सितारा होटल में सिर्फ शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। 7 स्टार होटल के अलावा मुंबई की एक रियल फर्म कंपनी एक फाइव स्टार होटल का भी निर्माण करवा रही है।
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में खुशी और उत्साह का माहौल है। हर कोई राम लला के दर्शन करना चाहता है।
ऐसे में अब अयोध्या में टूरिस्ट्स की भीड़ लग जाएगी। राम की नगरी तो पहले से ही देश के लोगों के दिलों में अहम स्थान रखती है। लेकिन अब इसके इंफ्रास्टक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए कई डेवलपमेंट कंपनियां जुट गई हैं।