सपा और अखिलेश से बनाई दूरी, अलग रास्ते पर निकले शिवपाल यादव
संभल। सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव और सपा से पूरी तरह दूरी बना ली है। शिवपाल अब पूरी तरह से अलग रास्ते पर चल पड़े हैं। संभल पहुंचे शिवपाल ने बातचीत के दौरान अपना आगे का मकसद भी बताया। उन्होंने कहा कि अब सपा और अखिलेश यादव के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। हम अब अलग रास्ते पर निकले हैं। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत लखनऊ और एटा के बाद संभल के कैला देवी मंदिर पर बैठक की है। पूरे उत्तर प्रदेश में शोषित, पीड़ित, वंचित को जगाने का काम करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी यदुकुल के लोगों की है।
संभल के एकता विहार स्थित पार्टी के कार्यालय पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने मोहन भागवत द्वारा मुस्लिमों से भाईचारा बढ़ाने की कोशिशों पर कहा कि उनका मकसद सबको पता है। वो भाईचारा बढ़ाएं लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। किसानों के साथ नौकरी, सस्ती और मुफ्त बिजली जैसे वायदों पर काम होना चाहिए। पीएफआई प्रकरण में गिरफ्तारी और खुलासे के सवाल को टालते हुए कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री, मंत्री और सरकार से पूछना ही बेहतर होगा। हालांकि यह जरूर कहा कि दोषी के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से अब हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा। हम और राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव साथ मिलकर काम करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर 75 जिलों में संगठन तैयार किया गया है। जिला और नगर इकाइयां बन चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर गठनबंधन पर विचार होगा लेकिन अभी बता नहीं सकते कि किससे के साथ क्या समीकरण बनेंगे। रामपुर में जौहर विवि से मिली चोरी की किताबों पर शिवपाल बोले कि आजम खां बड़े नेता हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाकर बड़ा काम किया लेकिन उनपर झूठे मुकदमें लादे गए। यह नहीं होना चाहिए। राजनीति में इतने घटिया स्तर पर नहीं जाना चाहिए।
शिवपाल व डीपी के स्वागत को उमड़े कार्यकर्ता
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव व राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव शनिवार दोपहर को एकता विहार में करन सिंह यादव के आवास के निकट पार्टी कार्यालय पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार तरीके से स्वागत किया। कार से उतरते ही शिवपाल यादव व डीपी यादव को मालाएं पहनाई गईं और जिंदाबाद के नारे बुलंद किये गये।