यूपी में दिखा अजगरों का झुंड, संख्या इतनी कि बुलानी पड़ी वन विभाग की टीम
यूपी के आजमगढ़ जिले के अजगरों का झुंड दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। अतरौलिया ब्लाक के इंद्रपट्टी भरसानी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित सार्वजनिक शौचालय के पीछे करीब एक दर्जन से अधिक अजगरों का झुंड रह रहा है। रविवार को इसकी जानकारी उस समय हुई जब एक बालक लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था। एक साथ इतनी संख्या में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन देर शाम तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। सभी अजगर वहीं पर पड़े हुए हैं।
अतरौलिया ब्लाक के इंद्रपट्टी भरसानी गांव में प्राइमरी स्कूल आबादी से थोड़ी दूर स्थित है। स्कूल के पीछे सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है। जिसका गांव के लोग उपयोग करते हैं। रविवार को ठंड से राहत पाने के लिए बच्चे आग लगाने के लिए लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान एक बालक जब वहां लकड़ी लेने पहुंचा तो एक अजगर ने उस पर हमला किया। हालांकि वह बच गया। साथ ही सोर मचाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई।
गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को फोन करके दी। लेकिन देर शाम तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर इतनी बड़ी संख्या में अजगरों के मिलने से गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों सभी अजगरों को पकड़कर गांव से दूर करने और जगह की साफ-सफाई करने की मांग किए हैं।