गोंडा : पिट रहे कर्मी को बचाने गए युवक की साइलेंसर से मारकर हत्या
गोंडा । नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज सेमरा कालोनी में मंगलवार को मारपीट के मामले में बीच बचाव करने गए एक युवक की साइलेंसर मारकर हत्या कर दी गई। कालोनी के बीच दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना पुलिस तक पहुंची तो वह सकते में आ गई। तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ विनय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना में घायल एक अन्य युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव रेलवे कॉलोनी के रहने वाला आरिफ ने आरओ वॉटर सप्लाई का प्लांट लगा रखा है। वह एक निजी वाहन से शहर में पानी की सप्लाई का काम करता है। जबकि उसका भाई तारिक ठेकेदारी करता है। मंगलवार की सुबह आरिफ के प्लांट से पानी लेकर अली (18) नाम का युवक साहबगंज मोहल्ले की तरफ जा रहा था। इसी बीच कुछ युवकों ने अली को रोक लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच उधर से निकल रहे तारिक ने अली को पिटता देखा तो वह बीच बचाव करने के लिए पहुंच गया। उसने अली की पिटाई कर रहे युवकों को अलग करने की कोशिश की तो युवक तारिक से भिड़ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया।
इसी दौरान मारपीट कर रहेे युवकों ने तारिक के सिर पर लोहे के साइलेंसर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। तारिक के गिरते ही मारपीट कर रहे युवक भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तारिक व अली को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने तारिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अली को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों की तरफ से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।