बहराइच : सीओ और वकीलों के बीच नहीं हुआ समझौता, कल से कलम बंद हड़ताल शुरू
नानपारा (बहराइच)। अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा और पुलिस क्षेत्राधिकारी के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को वकीलों ने बैठक करते हुए गुरुवार से कलम बंद हड़ताल की चेतावनी दी।
नानपारा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक तहसील एसोसिएशन परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि सीओ नानपारा के अभद्र व्यवहार को लेकर 11 मई से अदालतों के कार्य का बहिष्कार किया जा रहा था। इसके बाद भी अधिवक्ताओं और सीओ के बीच आपसी समझौता ना होने पाने के कारण अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और बैठक में गुरुवार से कलम बंद हड़ताल शुरू किए जाने का निर्णय लिया है।
जबकि अधिवक्ताओं द्वारा वादी को लात-घूंसे से मारने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर वादी लायक राम ने पुलिस अधीक्षक को अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा मुकदमा दर्ज किया जाने का प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता की ओर से भी अमित मिश्रा ने लायक राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का ऑनलाइन आवेदन किया है।