यूपी में 30 जून के बाद बड़े पैमाने पर होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर; अब स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर तैनात किए जाएंगे टीचर
लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में अगर छात्र संख्या कम है, तो वहां शिक्षक दूसरे विद्यालयों से भेजे जाएंगे. जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है, वहां के अतिरिक्त शिक्षकों को कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में भेजा जाएगा.
इसके लिए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और बच्चों की पूरी डिटेल सबमिट की जा रही हैं. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. पोर्टल से ही शिक्षक को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय स्थानांतरित भी किया जा सकेगा. यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए हैं.
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में छात्र संख्या की गणना कराई थी. इसके आधार पर काफी जिलों में शिक्षक और छात्रों का अनुपात बराबर नहीं पाया गया है. इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या 25 से 30 है और शिक्षकों की संख्या चार से पांच है. वहीं कई विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षकों की संख्या केवल 2-3 है, लेकिन वहां बच्चों की संख्या 200 से 300 तक है. शिक्षा विभाग छात्रों की संख्या के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती करने जा रहा है.
जबकि, 30 बच्चों पर एक शिक्षक होने का नियम है. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 151000 से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं. इन विद्यालयों में करीब 5 लाख शिक्षक की तैनाती है. जबकि छात्राओं की संख्या करीब 2 करोड़ से अधिक है. प्रदेश में करीब डेढ़ दशक से शिक्षकों का समायोजन न होने के कारण विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों का अनुपात काफी गड़बड़ा गया है. दूसरे जनपद स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति होने से प्रदेश के कई जिलों में विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या काफी कम हो गई है.