कलवारी में मोमबत्ती जलाकर पुलवामा शहीदों को किया गया नमन, लगाए गए जिंदाबाद के नारे
बस्ती। आज कलवारी गांव में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की चौथी बरसी पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 2019 में 14 फ़रवरी के दिन ही सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे,ग्रामवासियों ने प्रत्येक शहीद के नाम का एक-एक दीप प्रज्जवलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की, सभी शहीदों के नाम पर 40 से अधिक दीप जलाए गए।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि इस हमले में शहीद हुए देश के उन वीर सपूतों को तो वापस लाना संभव नहीं है। मगर कम से कम हम उन्हें याद तो कर ही सकते हैं,भारत माता के जयकारों के साथ युवाओं ने शहीदों को याद किया।
इस दौरान सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह,राजू सिंह,अमर सिंह,अरुण पांडे, प्रवेश पटेल, ऋषभ सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह, रजत सिंह,अखिलेश कनौजिया,विकास निगम, राजा,राम, हैप्पी सिंह, छोटू सिंह, अमरवीर कनौजिया, अजीत कनौजिया, अभिषेक यादव, परशुराम यादव आदि मौजूद रहे। आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहें, शहीदों का यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान के नारे लग रहे थे।