बाराबंकी: सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में अलग-अलग सड़के हादसों में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबिक एक अन्य घायल है। जनाकारी के मुताबिकबांदा-बहराइच हाइवे पर सरयू नदी के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से चालक की दबकर मौत हो गई। उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी रामनगर भिजवाया मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौटा निवासी घायल युवक विजय पांडेय पुत्र राम महेश (21) के भाई प्रवेश ने बताया ग्राम भरसवां मजरे धनौरा के रहने वाले ट्रैक्टर चालक श्यामू पुत्र विशंभर (20) व उस पर सवार मेरा भाई विजय पांडे गोरखपुर से ट्रैक्टर ट्राली से आ रहे थे जब वह सिसौंडा मोड़ के निकट पहुंचे उसी वक्त अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
जिसके चलते उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज सीएचसी रामनगर पर करवाया गया है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वाहन की टक्कर से खाई में गिर कर बाइक सवार, मौत
सुबेहा/बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बाइक से हैदर गढ़ जा रहे एक युवक की सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिर जाने के कारण मौत हो गई। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बारवॉ गॉव निवासी २५ वर्षीय अशोक पुत्र मनोहर देर रात अपनी बाइक से अकेले हैदरगढ़ जा रहे थे।
रास्ते में पेचरूआ रेलवे क्रासिंग के आगे कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार रोड़ के किनारे की खाई में जा गिरा । सुबह आस- पास के लोगो ने खाई में बाइक व युवक को गिरा देखा तो उसको बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गयी थी परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल हैं।