लखनऊ: जानकीपुरम के भवानी चौराहे पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घायल युवक का नाम अंकित सिंह बताया जा रहा है। वहीं गोली लगने के बाद युवक को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि बीती रात जानकीपुरम थाना क्षेत्र में उस्मानी मार्केट के भवानी चौराहे पर अंकित सिंह की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। शाम के करीब 7 बजे दो अज्ञात बाइक सवार युवक अंकित सिंह की दुकान पर आए और खुलेआम गोली मार दी।
वहीं फायर करने के बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इस दौरान अंकित सिंह के कंधे में गोली लग गई। इसके बाद अंकित को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। हालांकि अभी तक गोली मारने की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है वह अजनहर गांव का रहने वाला है।
भवानी चौराहे के पास युवक को गोली लगने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। गोली लगने के बाद युवक को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार युवकों को तलाश की जा रही है। जिसके लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।