उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
शपथग्रहण समारोह में आप सभी नगर वासियों का स्वागत अभिनन्दन करते हैं : ऊमा अग्रवाल – रवि अग्रवाल
कुणाल जायसवाल
शोहरत गढ़/सिद्धार्थनगर। आज 27 मई शनिवार को शाम 4 बजे से शोहरत गढ़ नगर पंचायत कार्यालय से सटे मारवाड़ी धर्मशाला में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों को एसडीएम शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव संविधान की शपथ दिलाएंगे।
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने नगर वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि जिस तरह आप सभी नगर वासियों ने अपना स्नेह प्यार आशीर्वाद हमें दे कर नगर पंचायत के सर्वोच्च पद पर बैठा दिया है।
उसी तरह आप सभी नगर वासियों से हम अपील करते हुए कि आप सभी देवतुल्य नगर वासी शपथग्रहण समारोह में शामिल हो कर अपना स्नेह प्यार आशीर्वाद हमें प्रदान करें। हम नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पंद्रह सभासदों की तरफ से आप सभी नगर वासियों का शपथ ग्रहण समारोह में स्वागत अभिनन्दन करते हैं।