Lucknow Agra Expressway पर टायर फटने से बेकाबू कार दूसरी कार से टकराई, पांच की मौत
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। लखनऊ जा रही कार अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटते हुए दूसरी लेन में चली गयी। उधर सामने से आ रही एक अन्य कार उसी में जा टकराई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा औरास थानांतर्गत किमी संख्या-238 पर दोपहर हुआ।
औरास थानाक्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर आगरा से लखनऊ जा रही कार टायर फटने से पलटते हुए दूसरी लेन में जाकर एक अन्य कार से टकरा गयी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को आनन-फानन सीएचसी औरास भेजा। जहां कार सवार तीन महिलाओं, एक पुरुष व एक बच्ची को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कार सवार सभी बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।
घायल लक्ष्यवीर सिंह (10) पुलिस को सिर्फ अपना पता बता पाया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सभी की आपस में क्या रिश्तेदारी है वे कहां से कहा जा रहे थे इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। मौके पर तीन थानों की फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। दूसरी कार पर लखनऊ से वृंदावन दर्शन करने जा रहे लखनऊ के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा निवासी सुभाष अग्रवाल, उसकी पत्नी शीला, बेटी पूजा, बच्चे आध्या, प्रिशा व अनमोल सभी सुरक्षित हैं।