यूपी बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, बोलीं- स्क्रीन दिखाइए केंद्र दिख रहा है कि नहीं
लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर मंत्री से लेकर विभागीय उच्च अधिकारी तक अलर्ट दिख रहें हैं। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दोपहर करीब 3:30 बजे लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में बने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
परीक्षा में निगरानी के लिए बनाए गए इस कंट्रोल रूम पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पहुंचते ही लखनऊ, हरदोई, कानपुर और प्रयागराज मंडल में आने वाले जिलों में बने परीक्षा केंद्रों को लखनऊ से ही देखा। वहीं कंप्यूटर से केंद्रों की निगरानी कर रहे सहायक से मंत्री ने कहा मुझे एक-एक स्क्रीन खोलकर दिखाइए कि जिलों के केंद्र दिख रहे हैं कि नहीं। ऑनलाइन निगरानी के साथ-साथ मंत्री ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी करते हुए कहा परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर कदम उठाएं और देर रात निगरानी भी बढ़ाएं।
मंत्री ने कहा प्रश्नपत्र वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण जारी रखें। बता दें कि आज हाई स्कूल की प्रथम पाली में गणित और इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा हो रही हैं। सुबह की पाली में शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था।
ऑनलाइन रडार पर हरदोई
इस दौरान हरदोई जिले में हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक और लखनऊ से व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को भी मंत्री ने सख्ती का निर्देश दिया है।
वॉयस रिकॉर्डर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम में लगे वॉयस रिकॉर्डर को भी दुरुस्त रखें ताकि किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि होती है तो उस पर नजर रखी जा सके। बता दे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त कैमरे लगाए गए हैं ।