उत्तर प्रदेशबड़ी खबररामपुर
UP Bye-election results 2023 : रामपुर में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा, स्वार टांडा में सपा पीछे, अपना दल के शफीक ने बनाई बढ़त
रामपुर। यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।
राउंड 1- स्वार टांडा विधानसभा
- अपना दल शफीक अहमद अंसारी 3625
- सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 3003
- अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 622 वोट से आगे
स्वार टांडा में सपा पीछे
रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर सपा पिछड़ गई है। स्वार टांडा सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान पर 622 वोट से बढ़त बना ली है।