उप्र : आरओ-एआरओ की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से
- तीन जनपदों के नौ केन्द्रों पर 3,960 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा 24, 25 और 26 अप्रैल को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के नौ केंद्रों पर होगी। इसमें चार केंद्र प्रयागराज में, तीन लखनऊ और दो गाजियाबाद में स्थापित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आरओ-एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए कुल 5,59,155 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इनमें से 2,74,702 उम्मीदवार 5 दिसम्बर, 2021 को प्री परीक्षा में शामिल हुए थे। प्री परीक्षा दो शिफ्टों सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक प्रदेश के 22 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। आयोग द्वारा 30 जनवरी को कुल 4,830 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। सफल उम्मीदवारों से अलग से आवेदन फॉर्म भरने को कहा गया था और अब ऐसा करने वाले 3,960 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक 24 अप्रैल को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। दूसरे सत्र में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक खंड-1 के तहत सामान्य हिंदी एवं आलेखन की परम्परागत प्रकार की परीक्षा और 4.30 से 5 बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी।
25 अप्रैल को पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक हिंदी निबंध और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा होगी। वहीं, आखिरी दिन 26 अप्रैल को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।