Vikrant Massey: मुख्यमंत्री योगी से अभिनेता विक्रांत मैसी ने की मुलाकात
लखनऊ। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के स्टार कास्ट अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं। सीएम योगी और विक्रांत मैसी की यह मुलाकात लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग पर हुई।
मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा, ”आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की”। बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शुक्रवार को रिलीज हुई है, जो गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर की है।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/RHWiseki1R
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2024
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का दमदार वीकेंड
विक्रांत की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.41 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जंप लिया और शनिवार का कलेक्शन 2.18 करोड़ रुपये पहुंच गया।