मानक विहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बहराइच।जिले के विकास खंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत पयागपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के भवन निर्माण में घटिया ईट व मसाले का प्रयोग होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन कर जांच की मांग कीl इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में पूरी तरह धांधली की जा रही है पीला ईट व बिना मोरंग के बालू से बगैर पिलर, डाले विद्यालय के भवन का निर्माण किया जा रहा है।जिससे भविष्य में
पयागपुर में नौनिहालो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस मौके पर लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जब खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी से किया गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लियाlइसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग जिलाधिकारी बहराइच से की जा रही है। प्रदर्शनकारियों में राम उजागर रावत, मनीष, विवेक कुमार सभासद प्रतिनिधि, रणजीत कुमार, विनोद रावत, राहुल, अभिषेक, अजीत सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।