छात्रा के साथ चौकीदार ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। फरीदपुर क्षेत्र के एक विद्यालय में नाबालिग बच्ची से वहां तैनात चौकीदार ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने परिजनों को बाताया। इस पर भड़के परिवार वालों ने विद्यालय पहुंचकर चौकीदार की पिटाई कर दी। मौके पर गुस्से में पहुंचे ग्रामीणों को देखकर वार्डन ने स्कूल का दरवाजा बंद कर पुलिस को बुलाया। गांव वालों ने स्कूल दरवाजे पर कई घंटे हंगामा किया। पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप की कार्रवाई की।
तहसील के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भुता के एक गांव के परिवार की बेटी कक्षा 9 की छात्रा है। परिजनों के अनुसार स्कूल में तैनात चौकीदार छात्रा से छेड़खानी कर रहा था। छात्रा ने अपने परिवार वालों से शिकायत की। इसे लेकर परिवार के लोग भड़क उठे। शुक्रवार को परिवार के लोग कस्तूरबा स्कूल पहुंचे। उन्होंने चौकीदार को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के भी लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चौकीदार को दोषी बताते हुए हंगामा किया। चौकीदार उनसे बचने को स्कूल में घुस गया।
इस दौरान कस्तूरबा की वार्डन द्वारा दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर स्कूल के चौकीदार को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने बच्ची का दाखिला रद्द के डर से चौकीदार के खिलाफ तहरीर नहीं दी। जिसकी वजह से पुलिस ने आरोपी चौकीदार के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की है।
बेटी का दाखिला रद्द न हो जाए, इस डर से परिजनों ने नहीं दी तहरीर
परिवार वालों ने बताया कि चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने तहरीर लिखना शुरू की। लेकिन स्कूल की वार्डन ने छात्रा का एडमिशन रद्द करने की धमकी दी। इसके बाद परिवार के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने कार्रवाई न करने का समझौता लिखकर दे दिया।
कस्तूरबा स्कूल की वार्डन ने बताया कि चौकीदार की शिकायतें मिल रही हैं। उसके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
सतीश कुमार, भुता इंस्पेक्टर ने बताया स्कूल के चौकीदार को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। परिवार वालों ने उसके खिलाफ तहरीर नहीं दी।
संजय सिंह, बीएसए ने कहा कि सूचना पर बीईओ भुता भानूशंकर गंगवार और डीसी बालिका शिक्षा वर्षा राठौर को मौके पर भेजा था। जानकारी करने पर पता चला कि पुराने प्रकरण के चलते विवाद हुआ है। छात्रा के बार- बार बयान बदलने के कारण पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। जांच कमेटी बना दी गई है। अगर चौकीदार दोषी पाया गया तो उसे हटा दिया जाएगा।