ऐसा क्या हुआ कि विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे BSA अमेठी अरविंद कुमार पाठक ने शुरू कर दी साफ़ सफ़ाई।
जाला साफ़ करते हुए झाड़ू और पोंछा करते दिखे बीएसए।
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सरकार के इस कदम में एक कदम आगे बढ़ते हुए अमेठी जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक जब अपने विद्यालयों के भ्रमण कर रहे थे तभी वह उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय खेमा पहुंचे जहां पर उन्होंने विद्यालय कैंपस में गंदगी देखकर स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठा लिया यही नहीं बीएसए साहब ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ बरामदे में पोछा भी लगाया और दीवारों पर लगे जाले को भी साफ किया । ऐसे में अधिकारी महोदय को देखकर उनके साथ चल रहे जिला समन्वयक अभिनव पांडेय, SRG राकेश मिश्रा सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल एवं अध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने भी बीएसए साहब के साथ मिलकर साफ सफाई शुरू कर दी और देखते ही देखते पूरा विद्यालय कैंपस साफ सुथरा हो गया । कहा जाता है कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है जिस तरह मंदिर में प्रतिदिन साफ सफाई होती है उसी तरह विद्यालय में भी साफ सफाई होनी चाहिए और वह भी किसी व्यक्ति विशेष के ऊपर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। अपितु विद्यालय के प्रिंसिपल स्टाफ सहित बच्चों को भी प्रतिदिन 5 मिनट का समय निकालकर विद्यालय कैंपस को साफ सुथरा बनाए रखना चाहिए। विद्या के मंदिर में गंदगी पास नहीं दिखनी चाहिए प्रतिदिन की साफ-सफाई निश्चित रूप से नैतिक शिक्षा एवं शारीरिक व्यायाम का एक अंग होना चाहिए। जिसको करने के लिए किसी भी शिक्षक और बच्चों को शर्म नहीं आनी चाहिए। फिलहाल बीएसए महोदय ने ऐसा कर एक संदेश दिया है की अच्छे कार्य करने में संकोच बिल्कुल नहीं करना चाहिए।