प्रधानमंत्री जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे, आधी रात को काशी की सड़कों पर गूंजा मोदी-मोदी
विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. एक चुनावी रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार देर रात अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एग्जीक्यूटिव लाउंज में कर्मचारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में पूछा. वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर घूमकर उन्होंने यात्रियों की सुविधा और साफ-सफाई का जायजा भी लिया. पीएम मोदी करीब दस मिनट ठहरने के बाद वहां से रवाना हो गए.
कैंट स्टेशन से निकलने के बाद पीएम मोदी खिड़किया घाट पहुंचे. शहर के उत्तरी छोर पर स्थित खिड़किया घाट को नया स्वरूप दिया गया है. इसे गंगा-वरुणा संगम पर आदिकेशव मंदिर तक पक्का किया जा रहा है. इस घाट पर सीएनजी नाव चलाने के लिए एक सीएनजी स्टेशन की भी स्थापना गेल की ओर से की गई. खिड़किया घाट पर पीएम मोदी कुछ देर तक रहे, वह घाट की सुंदरता को निहारते रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पीएम ने सीएनजी से चलने वाले नावों और सीएनजी स्टेशन के बारे में चर्चा की.
UP | Prime Minister Narendra Modi inspects Varanasi Cantt Railway Station, post his roadshow ahead of the last phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/RyP0qNZvYL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
पीएम मोदी ने किया था रोड शो
शुक्रवार को पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो भी किया था. करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस रोड शो के दौरान पीएम ठेठ बनारसी अंदाज में गमछा लिए हुए थे. खादी की सदरी पहने पीएम ने भगवा टोपी भी पहन रखी थी. बनारसी गमछा, खादी की सदरी के साथ पीएम मोदी की टोपी की चर्चा इस रोड शो में सबसे ज्यादा रही. पीएम मोदी ने पहली बार इस तरह की टोपी पहनी थी. इसके कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
रोड शो खत्म होते ही पीएम बाबा विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाने पहुंचे. वहां पूजा अर्चना के बाद पीएम ने अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी (दुकान) पर चाय की चुस्की भी ली. पीएम मोदी ने लंका पर मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. उसके बाद वो बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आपको बता दें कि यूपी में अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब तक हुए 6 चरणों के मतदान में सभी दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी यह 10 मार्च को तय होगा.