कल शाम तीन बजे घर से मोटर साइकिल से निकले शुनील कुमार की दुसरे गाँव के सिवान में सुबह मिला शव।
संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के करमा खान निवासी 23 बर्षीय शुनील कुमार की गाँव के ही बगल में स्थित कड़जा गाँव के सिवान में शुक्रवार की सुबह शव मिला। मृतक की पत्नी रीता देवी तथा माँ कमलावती ने हत्या की आशंका जताई है। वृहस्पतिवार को तीन बजे अपने मोटरसाइकिल यच यफ डीलक्स यु पी 58 ए बी 5327 नम्बर की गाड़ी से घर से निकला था देर रात को घर न आने पर परिजनों ने इधर उधर बहुत खोजा लेकिन नहीं मिला पूरी रात कोई जानकारी नही मिल पाई,सुबह होते ही मौत की खबर मिली। लेकिन गाड़ी का कोई अता पता नही था। मृतक शुनील कुमार चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था वह मुम्बई में रहकर कारपेंटर का कार्य करता था,एक महीने पहले ही वह मुम्बई से घर वापस आया था।
उसकी पत्नी तथा मां ने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक सुनील कुमार गाँव में आने के बाद भी इधर उधर काम मिलने पर कर लिया करता था। उसकी पत्नी रीता देबी ने बताया कि वह शाम दोस्तों के साथ प्रायः पीने खाने निकल जाता था। उनके दोस्त शाम को अक्सर उनके घर आकर उनके साथ शराब पीने जाते थे। घटना स्थल पर मृतक के शरीर पर चोट के निशान तथा गले मे बेल्ट बधा हुआ मिला,उनका हाथ भी टूटा हुआ लग रहा था।घटना की सुचना पर यस पी सत्जीत गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक दुधारा मौके पर पहुँच कर जाच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पी यम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दुधारा अनिल कुमार दूबे ने बताया कि शव देखने पर मामला हत्या का ही लग रहा है।पी यम रीपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा।समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला था तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।