योगी सरकार ने बदला एक और नाम, अब प्रतापगढ़ का यह गांव कहलाएगा ‘कृपालुधाम मनगढ़’
लखनऊ/प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील का चर्चित गांव मनगढ़ अब ‘कृपालुधाम मनगढ़’ के नाम से जाना जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार नाम परिवर्तन के ग्राम समिति के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गयी है। इस आशय का एक पत्र शासन के अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग ने जारी किया है। गौरतलब है कि ब्रह्मलीन जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने मनगढ़ में राधा-कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण की नींव ट्रस्ट के माध्यम से डाली थी।
मनगढ़ में भक्तिधाम मंदिर जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने बनवाया था। 26 अक्टूबर सन् 1996 में उन्होंने इसकी नींव रखी थी। अहमदाबाद के मशहूर आर्किटेक्ट ने भक्ति और श्रद्धा का भाव समेटे इस मंदिर को सन् 2005 में तैयार किया था जिसका उसी वर्ष नवंबर माह की 17 तारीख को कृपालु जी महाराज ने उद्घाटन भी किया था। कृपालु जी महाराज का जन्म 05 अक्टूबर 1922 में मनगढ़ ग्राम में ही हुआ था। बताते हैं कि जहां आज भक्ति धाम मंदिर है वहीं कभी उनका घर हुआ करता था।