कानपुर के बवालियों पर होगी सख्त कार्रवाई : योगी
- कानपुर प्रशासन बवालियों को फौरन करे चिन्हित
कानपुर। कानपुर के बेकनगंज इलाके में बाजार बंद करवाने को लेकर दो समुदायों में भिडंत हो गई। बवाल इस कदर बढ़ गया कि कई लोग चोटिल हो गये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान ले लिया। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कानपुर के बवालियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए कानपुर प्रशासन फौरन बवालियों को चिन्हित करे।
जनपद में बाजार बंदी के लेकर शुक्रवार को बेकनगंज के यतीमखाना इलाके में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव और बम बाजी शुरू कर दी गई। जानकारी पर पुलिस फोर्स पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर भी बमबाजी कर दी। इस हमले में कई लोग चोटिल हो गये और हालात काबू में करने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम संघर्ष करती रही।
बवाल इस कदर रहा कि इलाके के लोग जो जहां पर जगह पाये वहीं पर छुप गये। बाजार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और बराबर पत्थरबाजी के साथ बमबाजी भी हो रही थी। मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए कानपुर प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के जरिये बवालियों को फौरन चिन्हित करें और रिपोर्ट बनाकर भेजे।