गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए तीन बाइक, पांच की मौत, सीएम ने जताया दुख
गोरखपुर: गोरखपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पारिवारिक समारोह से लौट रहा था परिवार
दरअल, मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी निवासी विक्रांत (35) अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5) और बेटियों लाडो और परी (दोनों नवजात) के साथ जटेपुर उत्तरी में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब वह कैनाल रोड की ओर मुड़े तो उनकी मोटरसाइकिल कुंद्राघाट की ओर से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों से बचने के प्रयास में तीसरा बाइक सवार ट्रक से टकरा गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विक्रांत और उनकी बेटियों, रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी सूरज (28) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मोनू और सूरज दोनों एक समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि निकिता, अंगद और तीसरे मोटरसाइकिल सवार चिन्मयानंद मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने घायलों के इलाज की निगरानी के लिए दुर्घटना स्थल और अस्पताल का दौरा किया। विक्रांत के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने उसे समारोह के बाद वहीं रहने के लिए कहा था, लेकिन उसने घर वापस जाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी के दफ्तर की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें गया गया कि सीएम योगी हादसे में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। (PTI)