अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत का दावा किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लोकप्रिय नेता बताया। दरअसल, एक दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने पहले आज रोड शो किया और उसके बाद हवालबाग में आजीविका महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी ने 202 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने आजीविका मिशन से जुड़ीं महिलाओं की ओर से बनाए जा रहे पहाड़ी नमक में भी भागीदारी की और सिलबट्टे में नमक पीसा। साथ ही महिलाओ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा हल्द्वानी में अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून तोड़ने वालो से एक-एक पाई की वसूली जाएगी। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।