उत्तराखंड का किला फतह करने के लिए मतदान से पहले फिर चुनाव प्रचार करेंगे राहुल-प्रियंका, 10 को राहुल तो 12 को प्रियंका होंगी जनता से रूबरू
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने स्टार प्रचार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को मैदान में उतारेगी. लिहाजा एक बार फिर दोनों नेता राज्य में पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा के गरुड़बांज में सभा करेंगे. जबकि राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगी. फिलहाल कांग्रेस चुनाव प्रचार के मामले में बीजेपी से पीछे नहीं रहना चाहती है.
असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों ही हरिद्वार और उधमसिंह नगर में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वहीं प्रियंका गांधी भी देहरादून में पार्टी के लिए प्रचार कर चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने देहरादून से वर्चुअल रैली के जरिए जनता सें संपर्क साधा था. वहीं एक बार फिर कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों को प्रचार के लिए राज्य में उतार रही है. असल में चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस प्रचार को और धार देने में जुटी है. लिहाजा राज्य के पहाड़ी इलाकों के वोटरों को लुभाने के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं. क्योंकि राहुल गांधी की पिछली रैलियां मैदान जिलों में थी. गौरतलब है कि पहले राहुल ने 16 दिसंबर को देहरादून में और पांच फरवरी को उधम सिंहनगर जिले के किच्छा और हरिद्वार में चुनावी सभाएं की थीं.
गणेश गोदियाल के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
वहीं अब राहुल गांधी 10 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के चुनाव क्षेत्र में रैली नहीं की है.
हरिद्वार में चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका
वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा देहरादून के बाद 12 फरवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में प्रचार करेंगी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की तरह प्रियंका गांधी भी हिंदू वोटर्स को साधने के लिए हरिद्वार में गंगा आरती करेंगी और मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगी. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन) मथुरादत्त जोशी के मुताबिक पार्टी दोनों नेताओं की चुनावी सभाओं की तैयारी कर रही है और दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार से राज्य की जनता कांग्रेस को वोट देगी.