मोबाइल, वाट्स एप,सोशल मीडिया हैक कर लोगो को ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने में सक्रिय फरीदाबाद के 3 लोगों के खिलाफ पंचकुला पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।
एफ आई आर में दर्ज नामों में राधिका बहल,अनुराग शर्मा व सुभाष शर्मा इन 3 लोगों के नाम शामिल हैं। इन तीनों पर किसी के भी मोबाइल की DP, वाट्स एप, सोशल मीडिया हैक करने के आरोप लगे हैं।
राधिका और अनुराग सुभाष शर्मा के सरंक्षण में यह धंधा चला रहे थे। सुभाष शर्मा, राधिका बहल और अनुराग शर्मा इन तीनों की ब्लैकमेलिंग कर किसी व्यक्ति से 1 लाख रुपए मांगने की रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जल्द इन्हे गिरफ्तार कर पता लगा सकती है कि इस गैंग में और कौन कौन शामिल है।