वॉक इन ओवन में जली अवस्था में मृत मिली थी भारतीय मूल की लड़की, कनाडा पुलिस ने पूरी की जांच
कनाडा के वॉलमार्ट स्टोर के बेकरी डिपार्टमेंट के वॉक इन ओवन के अंदर बीते दिनों भारतीय मूल की महिला गुरसिमरन कौर मृत पाई गई थी। इस मामले में कनाडा पुलिस ने सोमवार को अपनी जांच पूरी कर ली। कनाडा पुलिस ने एक अधिकारिक बयान में कहा कि जांच में पाया गया कि मौत ‘संदिग्ध नहीं थी’ और किसी गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है। बता दें कि 19 वर्षीय लड़की 19 अक्तूबर को हैलिफैक्स में सुपरस्टोर के उपकरणों में से एक में मरी हुई पाई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे उसकी मां ने जला हुआ पाया, जो पिछले दो वर्षों से स्टोर में काम करती थी।
पुलिस ने साझा की जानकारी
हैलिफैक्स क्षेत्रीय पुलिस के जन सूचना अधिकारी मार्टिन क्रॉमवेल ने कहा, ‘हम समझते हैं कि जो कुछ हुआ, उसके बारे में कई सवाल हैं। गहन जांच में समय लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘जांच के एक हिस्से के रूप में हमने कई साक्षात्कार किए और वीडियो फुटेज की समीक्षा की। मैं यह साझा कर सकता हूं कि हमारी जांच से हमें किसी भी गड़बड़ी का संदेह नहीं हुआ है। हमें लगता नहीं कि इसमें कोई और शामिल था। हम इस मामले में जनता की रुचि को स्वीकार करते हैं। ऐसे सवाल हैं जिनका उत्तर कभी नहीं दिया जा सकता है।’
Statement on Sudden Death Investigation pic.twitter.com/0IsyAfMkzX
— Halifax_Police (@HfxRegPolice) November 18, 2024
जांच में कई एजेंसियां शामिल
पिछले महीने हुई मौत के मामले में हैलिफैक्स पुलिस ने कहा कि जांच जटिल थी और इसमें कई साजेदार एजेंसिया शामिल थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरसिमरन कौर ने अपनी मां के साथ दो साल तक वॉलमार्ट में काम किया। उसके पिता और भाई भारत में रहते हैं। उसकी मौत के बाद वॉलमार्ट के कर्मचारियों ने कहा कि कौर को वॉक इन ओवन में बंद कर दिया गया था और मरने तक जलाया गया। पिछले महीने एक सहकर्मी क्रिस बीजी का एक टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने कहा कि वॉलमार्ट में काम करते समय उसने जिस ओवन का इस्तेमाल किया था, वह बाहर से चालू हो गया था और दरवाजे के हैंडल को खोलना बहुत मुश्किल था।