कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उतरी चुनाव प्रचार के मैदान में, आज नोएडा में करेंगी डोर-टू-डोर इलेक्शन कैंपेन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज नोएडा में चुनाव प्रचार करेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांदी दादरी के एक गांव में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. इसके लिए कांग्रेस की महिला विंग ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने एक ट्विट किया है और बताया है कि कांग्रेस महासचिव यूपी चुनाव के लिए आज दोपहर एक बजे नोएडा में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर तीन गांवों के नाम प्रियंका गांधी को भेजे गए हैं. जिसमें से एक गांव में वह आज चुनाव प्रचार करेंगी.
असल में अभी तक चुनाव प्रचार से कांग्रेस महासचिव दूर थी और जैसे जैसे राज्य में मतदान नजदीक आ रहे हैं. प्रियंका गांधी ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. राज्य में कांग्रेस अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है और राज्य में प्रियंका गांधी ही पार्टी के पास बड़ा चेहरा है. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के लिए तीन गांवों की सूची मांगी गई है और इसमें से एक गांव में प्रियंका प्रचार करेंगी. हालांकि यूपी में अभी तक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी इसके लिए योजना तैयार कर रही है. हालांकि राहुल गांधी पांच फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.
राजस्थान और हरियाणा के नेता करेंगे प्रचार
जानकारी के मुताबिक यूपी के पश्चिमी जिलों में जाट और गुर्जर मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कांग्रेस जाट और गुर्जर नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए यहां भेज रही है.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और हरियाण से सांसद दीपेंद्र हुड्डा नोएडा में चुनाव प्रचार कर सकते हैं. पायलट आज देहरादून के दौरे पर हैं. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के लिए तीन गांवों की सूची मांगी गई है और इसमें से एक गांव में प्रियंका प्रचार करेंगी. जबकि दो अन्य गांवों में सचिन पायलट और दीपेंद्र हुड्डा चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस ने दिए महिलाओं को 40 फीसदी टिकट
फिलहाल यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने महिलाओं पर बड़ा दांव खेला है और 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए. असल में राज्य में कांग्रेस महिलाओं के जरिए पार्टी को स्थापित करना चाहती है. लिहाजा पार्टी ने राज्य में सरकार बनने के बाद महिलाओं से कई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस अभी तक ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है.