एशियाई खेल 2023: भारत को मिला 100वां पदक, भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

भारत ने चल रहे एशियाई खेलों में 100 पदकों का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है, शनिवार को चीन के हांगझू में महिला कबड्डी टीम ने एक रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भारत ने, चल रहे एशियाई खेलों में 100 पदकों का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है, शनिवार को चीन के हांगझू में महिला कबड्डी टीम ने एक रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 100 पदकों में 25 गोल्ड शामिल है, इसके अलावा भारत ने अब तक 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज पदक भी जीते हैं।

पुरुष कबड्डी टीम भी आज गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले में उतरेगी। इसके अलावा पुरुष क्रिकेट भी गोल्ड के मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम गोल्ड पर कब्जा पा चुकी है।

चीन के हांगझोउ में खेलने जाने से पहले भारतीय एथलीट्स का एक लक्ष्य एश‍ियन गेम्स में ‘इस बार 100 पार’, यानी मेडल्स टेबल में 100 पदक जीतने का चैलेंज था। जिसे हमारे ख‍िलाड़‍ियों ने 100वा पदक जीत कर पूरा कर ल‍िया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.