हल्द्वानी: पहले चरण में काठगोदाम से लामाचौड़ तक बनेगी रिंग रोड, 4 सेक्टर में बांटा गया

हल्द्वानी में रिंग रोड बनने की एक बार फिर आस जगी है। शासन रिंग रोड को दो चरणों पर करने में विचार कर रहा है। लोनिवि ने काठगोदाम से वाया कठघरिया होते हुए लामाचौड़ तक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह सड़क 16.73 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क पर 792.42 करोड़ रुपये खर्च होना है। लोनिवि ने शासन से जमीन अधिग्रहण के लिए बजट मांगा है।

शहर पर लगातार यातायात दबाव बढ़ रहा है। इसे देखते हुए 51 किलोमीटर रिंग रोड का प्रस्ताव बनाया गया। इस रिंग रोड को चार सेक्टर में बांटा गया। इनमें से दो सेक्टर पर एनएचएआई काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के पास काठगोदाम से कठघरिया होते हुए लामाचौड़ और लामाचौड़ से जंगल किनारे-किनारे होते हुए गन्ना सेंटर रामपुर रोड तक का काम है।
अब लोनिवि सेक्टर चार काठगोदाम से कठघरिया होते हुए लामाचौड़ तक रिंग रोड बनाने पर विचार कर रहा है। लोनिवि ने शासन को काठगोदाम से कठघरिया होते हुए लामाचौड़ 16.73 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 792.42 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।

सेक्टर चार- काठगोदाम से कठघरिया होते हुए लामाचौड़

  • सड़क की लंबाई – 16.73
  • फारेस्ट लैंड – 23.05 हेक्टेयर
  • एग्रीक्लचर लैंड – 23.82
  • 25 मीटर होगी सड़क चौड़ी

इस सेक्टर में ये हटेगा

  • पेड़ – 819
  • बिजली पोल- 123
  • टेलीफोन पोल – 47
  • स्ट्रीट लाइट -11
  • बिजली ट्रांसफार्मर – 4

दूसरे चरण में लामाचौड़ से फुटकुआं तक बनेगी सड़क
दूसरे चरण में सेक्टर एक में रखे गए लामाचौड़ से फुटकुआं के बीच रिंग रोड बनाने की योजना है। करीब 11.13 किलोमीटर लंबी सड़क पर काम किया जाएगा। इसमें 22.36 हेक्टेयर वनभूमि, 27.17 हेक्टेयर कृषि भूमि और 2.66 हेक्टेयर निजी भूमि आ रही है। इस सेक्टर में 275 पेड़, 143 बिजली के पोल, 7 टेलीफोन पोल, 3 स्ट्रीट लाइन, 7 ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा। इस सड़क को बनाने में करीब 415.24 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, जिसका प्रस्ताव लोनिवि ने तैयार किया है।

बृहस्पतिवार को शासन से रिंग रोड को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। लोनिवि सचिव ने सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था। शुक्रवार को शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए बजट जारी हो सकता है। -अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि

Leave a Reply

Your email address will not be published.