महिला विधायक ने महिला IPS को दी धमकी, तो मिला ऐसा दो टूक जवाब

बलौदाबाजार, जेएनएन। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की महिला विधायक की महिला आईपीएस अफसर से विवाद वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के बीच जमकर नोकझोंक नजर आ रही है। विधायक जहां अपने कार्यकर्ताओं का पक्ष लेती दिख रही हैं, तो वहीं आईपीएस नियम-कानून के तहत अपना काम करने की दलील दे रही हैं। इस बढ़ते विवाद के बीच विधायक गुस्से से फट पड़ीं, तो जवाब में महिला आईपीएस ने दो टूक कह दिया कि जहां फोन लगाना हैं, लगा लें……।

आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन 

दरअसल, मामला बुधवार रात का है। जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूरी की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मजदूर को मुआवजा दिलाने कसडोल विधायक शकुंतला साहू भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गई। लोग प्रबंधक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। आंदोलन की सूचना पर ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचीं। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.