सेहत के लिए हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में मानसिक तनाव से बचना बहुत जरूरी है। अगर आप तनाव से बचे रहते हैं, तो कई तरह की बीमारियों से आप बच सकते हैं। मानसिक तनाव को दूर रखने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…
पप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…
पप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…
पप्पू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!
लड़का लड़की से- मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं।
लड़की- तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भईया?
लड़के ने साध ली चुप्पी!
टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये….
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी….
इसे कहते है “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी….
आप जिंदा बच गए तो….
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर अब तक बेहोश है…
टीचर- शाहजहां कौन था?
सोनू- वह एक मजदूर था।
टीचर- कैसे?
सोनू- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था…
पप्पू – मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया।
गप्पू – कैसे?
पप्पू – एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी…
गप्पू – दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा…