HCL का शेयर बढ़ा मिले-जुले नतीजों के बाद, इतना चढ़ा कमजोर बाजार में स्टॉक

एचसीएल कंपनी ने बीते दिन दूसरे तिमाही नतीजों का एलान किया था। इस एलान में कंपनी ने बताया कि जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी के नेट प्रॉफिट में 9.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी की बढ़त हुई है। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आईटी कंपनी के द्वारा एलान किये जाने वाले तिमाही नतीजों ने शेयर बाजार पर असर डाला है। गुरुवार को एचसीएल टेक्नॉलजीज ( HCL Technologies) ने तिमाही नतीजों का एलान किया था। इस फैसले के बाद आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ नकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी शेयरों की बिकवाली ने बाजार में गिरावट लाई है।

आज सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.09 फीसदी बढ़त के साथ 1,249.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.04 फीसदी बढ़त के साथ 1,249.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला था। शेयरों में उछाल की वजह कंपनी के शेयर सेंसेक्स चार्ट में टॉप गेनर रहे।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 328.80 अंक गिरकर 66,079.59 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई भी 92.40 अंक टूटकर 19,701.60 पर खुला।

खबर लिखते वक्त एचसीएल टेक्नॉलॉजीज के शेयर 24.25 अंक की बढ़त के साथ 1,248.00 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एचसीएल टेक्नॉलॉजीज के तिमाही नतीजे
एचसीएल टेक्नॉलॉजीज ने नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि जुलाई से सितंबर तिमाही में 30 सितंबर 2023 कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.9 फीसदी बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। पिछले साल इसी तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,487 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही 8 फीसदी बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल सितंबर 2022 में 24,686 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com