देश की तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिवाइज करती है। यह कीमतें वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। ऐसे में क्रूड ऑयल की कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ता है। पिछले 19 महीने यानी मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत जस के तस बना हुआ है। वहीं, क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। गुड रिटर्न की वेबसाइट के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमत 75.26 डॉलर प्रति बैरल है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगती है ऐसे में राज्य सरकार उस पर VAT लगाती है।
कुछ शहरों या राज्यों में VAT में बढ़ोतरी की गई हा, जिसकी वजह से वहां पेट्रोल-डीजल के रेट अलग हैं। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर है?
महानगरों में क्या है कीमत
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में क्या है कीमत
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर