मैं अब किसी बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैं किसी महिला खिलाड़ी या फिर किसी महान गायिका के बायोपिक में काम करना चाहूंगी। मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं जो सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आए।’
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। हर तरफ उनके काम की तारीफ हो रही है। तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को जो सफलता मिली है, अनन्या ने कभी उसकी कल्पना भी नहीं की थी। फिल्म में उन्होंने ‘अहाना’ का किरदार निभाया है जो नौकरी छोड़कर अपना जिम का बिजनेस संभालना चाहती है। अनन्या पांडे का किरदार आज की युवा पीढ़ी की उलझनों और परेशानियों को दिखाता है। पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए अनन्या ने बताया कि अब वे कैसी फिल्में करना चाहती हैं।
बायोपिक में करना चाहेंगी काम
अनन्या पांडे ने अभी तक कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें उनका किरदार एक प्यारी सी लड़की का रहा है। अब अनन्या कुछ अलग और नया करना चाहती हैं। मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अब किसी बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैं किसी महिला खिलाड़ी या फिर किसी महान गायिका के बायोपिक में काम करना चाहूंगी। मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं जो सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आए।’
बोल्ड किरदार पर अनन्या का रिएक्शन
‘ड्रीम गर्ल 2’ स्टार ने आगे कहा, ‘हमारे यहां चलन है कि किसी भी स्टार को एक जैसे रोल में टाइपकास्ट कर दिया जाता है, लेकिन मैं किसी भी स्टीरियोटाइप का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। मैं सिर्फ पॉजिटिव या निगेटिव रोल नहीं निभाना पसंद करूंगी। मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जहां मैं खुद के अभिनय क्षमता को और निखार सकूं। मैं फिल्मों में ग्रे किरदार निभा चाहती हूं। एक ही जैसे किरदार अब और नहीं करूंगी।’
अनन्या का वर्क फ्रंट
अनन्या पांडे के लिए साल 2023 काफी लकी रहा। अनन्या की दो फिल्में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘खो गए हम कहां में’ के किरदार से अनन्या ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया है। आने वाले दिलों में अनन्या पांडे ‘कंट्रोल’ और ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ में नजर आएंगी।