दरीनाथ हाईवे शनिवार को टैय्या पुल के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया। जिससे गोविंदघाट, पांडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। देर शाम तक जेसीबी मशीन हाईवे को खोलने में जुटी हुई थी।
बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे टैय्या पुल के पास चौड़ीकरण कार्य के दौरान भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गए। जिससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। मौके पर काम कर रही जेसीबी मशीन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन देर शाम तक हाईवे सुचारू नहीं हो पाया था।
वहीं हाईवे बंद होने से गोविंदघाट, पुलना, पांडुकेश्वर, लामबगड़ के लोग जो जोशीमठ की तरफ आए हुए थे उन्हें वापस जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक हाईवे नहीं खुलने पर लोगों ने पैदल रास्ते से आवाजाही शुरू कर दी।