हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (29 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। इस समय सेंसेक्स 874.33 (1.24%) अंक चढ़ 71,575.00 और निफ्टी 283.90 (1.33%) अंकों की मजबूती के साथ 21,636.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। ONGC के शेयर में आज 6% और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। वहीं अडानी पोर्ट्स भी 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।
सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी। ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे।
बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट
शेयर बाजार में 25 जनवरी को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 70,700 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही थी। ये 21,352 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते हफ्ते सेंसेक्स में 982.56 अंक या 1.37% की गिरावट रही थी।