ऐसे करें चेहरे पर खीरे का इस्तेमाल, आ जाएगा गजब का निखार

खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इसके लिए आप भी कई तरीके आजमाती होंगी, लेकिन बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स के फायदे से ज्यादा नुकसान ही देखने को मिलते हैं। क्या आपने सोचा है कि पहले के समय में जब इतने स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) नहीं होते थे, तब महिलाएं क्या यूज करती थीं? इसका जवाब है, घर में मौजूद नेचुरल चीजें। जिनके फायदे ज्यादा और नुकसान ढूंढना मुश्किल ही काम होता है। इन्हीं में से एक है खीरा। क्या आप चेहरे पर इसका यूज जानती हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने के लिए किस तरह से आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें चेहरे पर खीरे का इस्तेमाल?
– सबसे पहले खीरे को अच्छे से धोकर इसे मिक्सर या ब्लेंडर की मदद से पीस लें।
– अब इस पेस्ट में खीरे के पानी के निचोड़कर अलग कर लें।
– इसके बाद आप अगर ड्राई स्किन की कैटेगिरी वाले हैं तो दूध मिलाएं और अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है तो इसमें गुलाबजल मिलाकर मुलतानी मिट्टी मिला लें।
– अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
– जब से सूखने लगे तो, जो आपने खीरे का पानी निचोड़कर अलग किया था, उसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर चेहरे पर रुक-रुककर स्प्रे करें।
– इसके बाद चेहरे पर मसाज करना शुरू करें। जब मसाज करते हुए 5 मिनट हो जाएं, तो आप ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
– इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। बता दें, खीरे का ये यूज आप ज्यादा बेनिफिट्स पाने के लिए रात में ही करें।
– हर हफ्ते दो बार ऐसा करेंगे तो चेहरे पर गजब का ग्लो देखने को मिलेगा। आप इसमें दूध या मुलतानी मिट्टी की जगह दही भी यूज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com