टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बीती रात कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
59 साल के ऋतुराज सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। एक्टर रिकवर भी हो गए थे, लेकिन अचानक आए कार्डिएक अरेस्ट ने उनकी जिंदगी छीन ली।
किस बीमारी से परेशान थे ऋतुराज ?
ईटाइम्स की खबर के अनुसार, ऋतुराज सिंह पैंक्रियाज की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए कुछ समय पहले वो हॉस्पिटल में भर्ती भी हुए थे। हालांकि, एक्टर डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आए थे, इसके बाद 19 फरवरी की रात ऋतुराज सिंह को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया।
शोक में डूबा परिवार
ऋतुराज सिंह के करीबी दोस्त अमित बहल ने उनके निधन के खबर की पुष्टि की है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण वो चल बसे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो घर लौट आए थे, जहां कार्डियक की वजह से वो गुजर गए।”
इन टीवी सीरियल्स में किया काम
ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा करियर रहा है। आखिरी बार एक्टर रुपाली गांगुली के हिट ड्रामा सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आए थे। शो में उन्होंने यशपाल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा ऋतुराज सिंह, ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम हिट शोज में काम कर चुके हैं।
आलिया-वरुण के साथ किया काम
ऋतुराज सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया। एक्टर ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017), ‘वश- पॉस्स्ड बाय द ऑब्सेस्ड’ और ‘थुनिवु’ (2023) जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी आखिरी फिल्म ‘यारियां 2’ थी, जो बीते साल रिलीज हुई थी।
‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में आए नजर
ऋतुराज कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे, इनमें ‘द टेस्ट केस’, ‘हे प्रभु’, ‘क्रिमिनल’, ‘अभय’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ और ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ शामिल हैं। ओटीटी पर आखिरी बार एक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे।