यूपी बोर्ड परीक्षा: 2622 परीक्षक जांचेंगे 561460 कॉपियां, वाराणसी में बने चार केंद्र

यूपी बोर्ड की कॉपियां का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। हाईस्कूल और इंटर की 561460 कॉपियां जांची जाएंगी। 271 उप प्रधान परीक्षक और 2622 परीक्षक मूल्यांकन करेंगे। जिले में चार केंद्रों पर 31 मार्च कॉपियों की जांच होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार को उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षकों की सूची जारी की।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक चली। इसमें पंजीकृत 98886 परीक्षार्थियों में से हाईस्कूल में 48819 तथा इंटर में 44830 ने परीक्षा दी। अब कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन केंद्रवार कॉपियों, उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों की संख्या जारी कर दी।

हाईस्कूल की 327479 कॉपियां 1734 परीक्षक और इंटर में 233990 कॉपियां 888 परीक्षक जांचेंगी। सबसे ज्यादा महाबोधि इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर 1.66 लाख कॉपियों की जांच होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन चारों केंद्रों पर 16 मार्च से जांची जाएंगी। पहले दिन मॉडल कॉपियों की जांच होगी। उप प्रधान परीक्षक मॉडल के तौर पर कुछ कॉपियों की जांच करेंगे और इसके बारे में परीक्षकों को बताएंगे। सोमवार से कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो जाएगा।

हाईस्कूल की कॉपियां कॉपियांउप मुख्य परीक्षकपरीक्षक
महाबोधि इंटर कॉलेज1665091021027
भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज16097072707
इंटर की कॉपियां            कॉपियांउप मुख्य परीक्षकपरीक्षक
प्रभु नारायण राजकीय इं. कॉलेज11297848450
राजकीय क्वींस इं. कॉलेज12101249438

केंद्रों पर भेजा गया मूल्यांकन प्रपत्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव साहब सिंह यादव ने बताया कि परिक्षेत्र के 15 जिलों के 55 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन प्रपत्रों को भेज दिया गया है। इसमें परीक्षक बनने के आवेदन पत्र, उपस्थिति सीट, मूल्यांकन कॉपियों का प्रपत्र, परीक्षक सूची, कॉपियों के जांचने का प्रपत्र आदि भेजा गया है।