विवादों में घिरे नेस्ले ने जारी किया तिमाही नतीजा

नेस्ले (Nestle) जिनके प्रोडक्ट को अक्सर विवाद में (Nestle Controversy) घिरे रहते हैं। आज खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने बताया कि वह नेस्ले के सरलेक बेबी फूड की टेस्टिंग कर रहे हैं। कई वैश्विक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरलेक में हाई शुगर है। इसके बाद एफएसएसएआई सरलेक फूड के सैंपल कलेक्ट कर रहा है।

सरलेक फूड विवाद के बीच नेस्ले इंडिया (Nestle India Q4 Result) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही के नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने Dr Reddy’s Labs के साथ जॉइंट वेंचर (JV) साइन किया है।

कैसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस

  • कंपनी का कुल मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 26.90 फीसदी बढ़कर 934 करोड़ रुपये पहुंचा है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 736 करोड़ रुपये था।
  • नेस्ले के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही में तेजी देखने को मिली है। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 9.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी-मार्च में कंपनी का कंसोलिडेटेड इनकम 5268 करोड़ रुपया रहा।
  • नेस्ले के EBITDA में सालाना आधार पर 23.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA 1,349 करोड़ रुपये रहा।
  • सालामा आधार पर कंपनी के मार्जिन में तेजी आई है। यह इस तिमाही में 25.6 फीसदी हो गया है।
  • नेस्ले ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड (Nestle India Dividend) का भी ऐलान किया है। कंपनी ने 8.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 2 अगस्त 2024 से पहले इस डिविडेंड की पेमेंट की जाएगी।

क्या है शेयर का हाल
तिमाही नतीजे के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर (Nestle India Share) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त नेस्ले इंडिया के शेयर (Nestle India Share Price) 56.85 फीसदी या 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 2,557.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com