भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शेफाली बांग्लादेश के खिलाफ सिल्हट में अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेलने उतरी थी और इस दौरान उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Shafali Verma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, शेफाली वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 9 मई को खेले गए पांचवें टी20 मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेलने उतरी। शेफाली इस दौरान भारतीय मेंस क्रिकेट और महिला क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली प्लेयर बनीं।
20 साल 102 दिन की उम्र में शेफाली वर्मा ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया। सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां इंटरनेशनल मैच 20 साल 329 दिन की उम्र में खेला था। शेफाली ने इस दौरान वेस्टइंडीज की शेमाइन कैंपबेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 21 साल 18 दिन की उम्र में 100वां इंटरनेशनल मैच खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में शेफाली का बल्ला कुछ खास नहीं चला। वह 14 गेंदों में बस 14 रन ही बना पाई थी। वहीं, शेफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 5 पारियों में 19.60 की औसत से 98 रन बनाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश का टी20 सीरीज में सूपड़ा किया साफ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवें टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। भारतीय महिला टीम की तरफ से राधा यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांचवें टी20 में तीन विकेट झटके। राधा यादव ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।