हिंदी सिनेमा में क्रिकेट के इर्द गिर्द कई फिल्में बनी हैं। अब फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया के नेतृत्व में भी क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बनने जा रही है, हालांकि इस फिल्म का दृष्टिकोण अलग होगा। यह फिल्म देश के प्रथम दलित क्रिकेटर माने वाले बालू पालवंकर और उनके भाइयों की कहानी पर्दे पर दिखाएगी।
फिल्म की पटकथा लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा द्वारा लिखित किताब ए कार्नर आफ ए फारेन फील्ड पर आधारित होगी। इसकी जानकारी स्वयं रामचंद्र गुहा ने गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी।
इस किताब पर आधारित होगी फिल्म
उन्होंने लिखा, ‘यह समाचार साझा करते हुए हर्ष महसूस हो रहा है कि रील लाइफ एंटरटेनमेंट ने दलित क्रिकेटर पालवांकर बालू और उनके भाइयों के बारे में लिखित मेरी किताब ए कार्नर आफ ए फारेन फील्ड के अधिकार खरीद लिया है। मुझे विशेषकर इस बात की खुशी है कि तिग्मांशु धूलिया इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व करेंगे।’
वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने इसे रीपोस्ट करते हुए बताया कि इस फिल्म से अभिनेता अजय देवगन और तिग्मांशू बतौर निर्माता जुड़ेगे। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि अजय इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे। साल 1876 में ब्रिटिश सरकार शासित बांम्बे प्रेसीडेंसी में पैदा हुआ बालू पालवंकर दलित परिवार से थे।
शूटिंग इस साल के अंत से शुरू करने की योजना
उन्होंने पुणे में अंग्रेज अफसरों द्वारा क्रिकेट खेलने बाद फेंके गए गेंद और बल्ले से क्रिकेट खेलना सीखा। उन दिनों देश में जातिवाद और छुआछूत जैसी चीजें बहुत ज्यादा थी, ऐसे में उनके लिए बड़ी जातियों के खिलाड़ियों के साथ टीम में जगह बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण था। उनके अलावा उनके तीन भाई शिवराम पालवंकर, विट्ठल पालवंकर और गणपत पालवंकर भी क्रिकेटर बने। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू करने की योजना है।