उत्तराखंड भाजपा की आज अहम बैठक शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश कोर कमेटी, लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति, चुनाव विस्तारकों समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज से आयोजित हो रही है। आज (शनिवार) और रविवार को सम्पन्न होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहेंगे। इसी बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीतिक विचार भी किया जाएगा।
पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज शाम 5 बजे से 6.30 तक होटल मधुबन में है। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सांसद, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी सीटों पर हासिल हुई जीत की समीक्षा एवं बद्रीनाथ मंगलोर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लोकसभा विस्तारकों एवं विधानसभा विस्तारकों की बैठक हो रही है।
Please visit this: विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
उन्होंने बताया कि बैठकों के इसी क्रम में 16 जून को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के साथ पार्टी नेतृत्व बैठने वाला है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चुनाव में हासिल शानदार नतीजों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ विस्तृत समीक्षा की जाएगी, चाहे जीत में शामिल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों, संगठन की रणनीतिक प्रकिया की बात हो या जहां कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसके कारणों को भी समझा जाएगा। इसी दिन अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक प्रदेश नेतृत्व सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्षों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद चर्चा करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के अनुभवों को भी साझा कर आगामी चुनावों को लेकर बनने वाली रणनीति में उनका उपयोग किया जाएगा।